Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के लिए पट्टे जारी करने के नियमों में बड़ा संशोधन किया है। स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा जारी नए आदेशों के तहत, अब निकाय पहले की तुलना में बड़े आकार की भूमि के पट्टे जारी कर सकेंगे और अधिक ऊंचाई वाली इमारतों को मंजूरी भी दे सकेंगे। इसके अलावा, भूमि का उप-विभाजन और पुनर्गठन भी संभव होगा।

विकास प्राधिकरण के नियम
1 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में 10,000 वर्गमीटर तक के आवासीय भूखंडों और छोटे शहरों में 5,000 वर्गमीटर तक के गैर-आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी किए जा सकेंगे। 40 मीटर तक ऊंची इमारतों के निर्माण की भी अनुमति दी जाएगी।
यूआईटी और अन्य निकायों के नियम
विकास प्राधिकरण 25,000 वर्गमीटर तक के आवासीय और 10,000 वर्गमीटर तक के गैर-आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी कर सकेंगे। साथ ही, 60 मीटर तक ऊंचाई वाली इमारतों को मंजूरी दी जाएगी।
अन्य नगरीय निकायों के नियम
नगर पालिका क्षेत्रों में 5,000 वर्गमीटर से बड़े आवासीय और 2,500 वर्गमीटर से बड़े गैर-आवासीय भूखंड सरकार की स्वीकृति के बाद ही जारी किए जा सकेंगे। यहां 30 मीटर तक ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में मौसम बना रोड़ा, पहले दिन दी नहीं हो सका संचालन, 500 बुकिंग रद्द
- CM डॉ. मोहन को मिला गोल्ड अवार्ड: पाठ्यक्रमों में महानायकों की वीरता पढ़ाने का ऐलान, मंच से ACS को दिए निर्देश
- Odisha News : प्रदेश में उर्वरक संकट को लेकर सड़कों पर उतरी BJD, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की हस्तक्षेप की मांग
- 7 बजते ही काल बन गया ट्रक, सामने आया दिल दहलाने वाला Video, बैठक छोड़ घटनास्थल पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
- Today’s Top News : राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में साय सरकार का बड़ा फैसला, एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का आरोप, स्वास्थ्य विभाग में पदोन्नति घोटाले का खुलासा, Nude Party मामले में MP से युवक गिरफ्तार, हड़ताल पर अड़े NHM कर्मचारियों के लिए सरकार का कड़ा निर्देश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें