Rajasthan News: देश के कोचिंग हब कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में रजास्थान सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिनके तहत 9वीं कक्षा से पहले छात्रों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही छात्रों के मानसिक दबाव को कम करने की जिम्मेदारी भी कोचिंग संस्थानों की ही होगी।
कोटा सहित राज्य के अनेक शहरों में चल रहे कोचिंग सेंटरों के लिए जारी निर्देश में छात्रों को डेढ़ दिन का साप्ताहिक अवकाश देना व बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही रखना शामिल है। इन दिशा निर्देश में मुख्यतः इस बात पर बल दिया गया कि 9वीं क्लास से पहले कोचिंग संस्थानों में प्रवेश न दिया जाए। साथ ही ‘असेसमेंट रिजल्ट’ सार्वजनिक न किए जाएं। इजी एग्जिट एवं हेल्पलाइन सेवाएं तथा निगरानी व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू रूप से चलाए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा शहर में इस साल 23 छात्रों ने आत्महत्या की है। गुरुवार को इस संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी बैठक ली थी। जिसमें मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के अवांछित तनाव को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PCC चीफ ने मंडला में निकाली रैली: ट्रेनी IAS पर कार्रवाई की मांग, पटवारी बोले- ऐसी घटना किसी के साथ न हो
- कल से शुरु होगा राजिम कुंभ कल्प मेला 2025: आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का होगा भव्य संगम, राज्यपाल रमेन डेका करेंगे पवित्र आयोजन का शुभारंभ
- महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाबः आज 1.23 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, जानिए अब तक कितने श्रद्धालु कर चुके हैं गंगा स्नान…
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने की भेंट, सुनाए संस्कृत के श्लोक, एक्टर ने कला यात्रा की दी जानकारी
- ‘देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा’, कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार को दी चेतावनी, बाेले- ब्रह्मपुत्र पर चीन इस तरह…