Rajasthan News: राजस्थान स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) ने NEET-UG परीक्षा के पेपर लीक कराने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का प्रयास करने वाले कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जयपुर के एक छात्र और उसके माता-पिता से राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) का पेपर दिलाने का वादा किया था और उन्हें गुरुग्राम बुलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर मेट्रो थाने में तैनात कांस्टेबल हरदास (38), निवासी बनगोठड़ी, पिलानी (झुंझुनूं), ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर उन्हें रविवार को होने वाले NEET पेपर की सौदेबाज़ी 40 लाख रुपये में की। आरोपी शुक्रवार को पीड़ित परिवार को गुरुग्राम ले गए, जहां उन्होंने अपने दो अन्य साथियों बलवान (27), निवासी गागड़वास, तहसील राजगढ़ (चूरू) और मुकेश मीना (40), निवासी शेखपुरा (करौली) से मुलाकात कराई।
पेपर दिखाने की बजाय किया बहाना, परिवार ने दी SOG को सूचना
गुरुग्राम में आरोपियों ने परिवार को कई घंटों तक बैठाए रखा और बार-बार रकम की मांग करते रहे। जब परिवार ने पेपर दिखाने को कहा, तो बहाने बनाते रहे। इस पर परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल SOG से संपर्क किया। सूचना मिलते ही SOG की टीम गुरुग्राम पहुंची और दो आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया, जबकि मुख्य आरोपी हरदास फरार हो गया।
राजसमंद से कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी
फरार चल रहे हरदास को SOG ने शनिवार शाम राजसमंद से डिटेन किया। तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है, जिनमें पीड़ित परिवार के साथ की गई चैट और लेन-देन के सबूत मौजूद हैं।
कोई पेपर नहीं था, ठगी की आशंका
प्रारंभिक जांच में SOG ने इसे एक सुनियोजित ठगी की साजिश बताया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के पास असल में कोई NEET पेपर नहीं था और वे रकम लेकर फरार होने की योजना बना रहे थे।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम ने ‘तानसेन समारोह’ का किया शुभारंभ, 17 दिसंबर से विस का विशेष सत्र, रीवा में डॉ रामविलास वेदांती का निधन, बालाघाट में मिला नक्सली डंप, बीजेपी विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Rajasthan News: MGNREGA पर नाम बदलने पर बोले गहलोत- अपने ही देश में गांधी जी को मिटाने की साजिश
- नितिन नबीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर BJP कार्यालय में जश्न: आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और मिठाइयों के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी, प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव बोले- यह पूरे छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए गर्व का क्षण
- ‘महात्मा की विरासत का अपमान न करें’, MNREGA का नाम बदलने के फैसले को शशि थरूर ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’
- Today’s Top News : अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर, धान खरीदी पर गरमाया सदन, बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, दीपक टंडन की पिटाई का VIDEO आया सामने, आरक्षक भर्ती का परिणाम जानने QR कोड जारी, तंत्र-मंत्र से मृत महिला को जिंदा करने का दावा करने वाले दो फरार बैगा गिरफ्तार, कोरबा और रायपुर में स्टेट GST का छापा…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


