Rajasthan News: भरतपुर और बीकानेर के निवासियों के लिए रविवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। राज्य सरकार ने भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह घोषणा भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर की गई। इस फैसले से इन दोनों शहरों में आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी।

कैबिनेट बैठक में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय
30 नवंबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर को विकास प्राधिकरण घोषित करने का निर्णय लिया गया था। विकास प्राधिकरण बनने से दोनों शहरों में मास्टर प्लान, आधारभूत संरचना और योजनाओं को गति मिलेगी। प्राधिकरण को पहले से अधिक स्वायत्तता और बजट मिलने के कारण करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।
बढ़ेगा विकास क्षेत्र का दायरा
बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority) के अंतर्गत बीकानेर के चारों तरफ 30-30 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल होगा। यह इलाका अब तेजी से विकसित होगा।
भरतपुर में नगर विकास न्यास (UIT) को भरतपुर विकास प्राधिकरण में बदला गया है। इससे भरतपुर शहर के साथ-साथ लगभग 30 गांव जैसे मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि भी विकास योजनाओं का हिस्सा बनेंगे।
कमेटियों का हुआ गठन
प्राधिकरण बनने के साथ ही एग्जीक्यूटिव कमेटी, ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रॉपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी, और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी जैसी विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। इससे संबंधित मामलों का निस्तारण अधिक तेजी और सुगमता से हो सकेगा।
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होगा विकास
राज्य सरकार का यह कदम भरतपुर और बीकानेर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस निर्णय से न केवल आवासीय योजनाओं में तेजी आएगी, बल्कि इन शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
पढ़ें ये खबरें
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा