Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में मरीजों की दवाओं से जुड़ी खबरें मीडिया में आने के बाद अब इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। चिकित्सा शिक्षा सचिव के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दवा वितरण प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब किसी भी डॉक्टर की सील पर मरीजों को सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी, जो पहले ‘अनुपलब्ध’ बताकर टाल दी जाती थीं।

SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने मीडिया को बताया कि अब ओपीडी में रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, सह आचार्य या आचार्य, किसी भी डॉक्टर की सील को मान्य माना जाएगा। इससे मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगी। विशेष रूप से आंख, कान और गले की उन दवाओं के लिए, जो पहले धनवंतरी भवन के DDC काउंटर 10 और 11 पर उपलब्ध नहीं होती थीं, अब चरक भवन में एक नया DDC काउंटर शुरू किया गया है। इस काउंटर से मरीजों को सभी जरूरी दवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है। अब दवाएं लेने के लिए जरूरी पर्चियों की फोटोकॉपी अस्पताल परिसर में ही मुफ्त उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पढ़ें ये खबरें