
Rajasthan News: राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि केस में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एम के नागपाल ने यह फैसला सुनाया। बता दें कि अशोक गहलोत ने संजीवनी सोसायटी केस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कई बार करप्शन के आरोप लगाए थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।
शेखावत के वकील आदित्य विक्रम सिंह के अनुसार 6 जुलाई को गहलोत को अदालत द्वारा जारी समन से यह स्पष्ट होता है कि गहलोत प्रथमदृष्टया इस पूरे मामले में दोषी है। बता दें कि अगर ट्रायल के बाद वो दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें जेल होने के साथ-साथ उनकी विधानसभा की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाेली से पहले दिल्ली सरकार देगी तोहफा, CM रेखा गुप्ता पूरा करेंगी एक और वादा
- BREAKING : सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हाईवे पर किया डिटेन, पिछले 3 घंटे से रुका है उनका काफिला
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी