Rajasthan News : जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए साल में लोगों की खोए हुए मोबाइल वापस लौटा कर खुशियां बांट रही हैं. राजधानी की वेस्ट जिले की पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 404 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि,इन सभी मोबाइलों की बाजारी कीतम करीब 50 लाख रुपये आंकी गई हैं. ये सभी मोबाइल फोन पिछले एक साल में जयपुर के वेस्ट इलाके के अलग अलग क्षेत्रों में खोए गए थे. जिन्हें पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस ब्रांच की सहायता से सफलता पूर्वक बरामद कर इन सभी फोन के मालिको को लौटाया जा रहा हैं.
इस मामले में डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा के मुताबिक सभी फोन को उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं. बता दें कि डीसीपी वेस्ट ऑफिस में लगभग 15 से 20 लोगों को मोबाइल फोन लौटाए गए हैं. अपने पुराने फोन प्राप्त कर लोगों की चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही हैं. इस पर लोगों का कहना है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें अपना मोबाइल फोन वापस मिलेगा.
सक्रिय हुई साइबर सेल
जिले में साइबर सेल के सक्रिय होने से इलाके में लाखों के खोए हुए मोबाइल फोन अब बरामद होने लगे हैं. डीसीपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वेस्ट जिले के सभी थानाप्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे. थानों में मोबाइल गुमशुदगी होने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके परिणाम स्वरूप कुछ ही दिनों में थानों की साइबर सेल एक्शन मूड पर आकर गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टीम के सदस्यों ने 404 मोबाइल फोन बरामद किए.
जल्द ही बाकी लोगों सौपेंगे मोबाइल
डीसीपी वंदिता राणा ने मीडिया को बताया कि जल्द ही बरामद हुए मोबाइल फोन को थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर और उनके आईएमईआई नंबर के जरिए मालिकों तक पहुंचाया जाएगा. इस कार्य की जिम्मेदारी थानाप्रभारी और बीट कांस्टेबल की होगी. आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कोरोना काल के दौरान करीब 1400 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए थे. इससे पहले कोटा पुलिस भी ऐसा कर चुकी है. कोटा पुलिस ने भी सैंकड़ों की तादाद में गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाए थे.