Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सुरक्षा बल अभी भी सतर्क मोड पर हैं, लेकिन नागरिक सुविधाओं को फिर से बहाल करने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने देशभर के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश जारी किया है, जो पहले 15 मई तक बंद रखने का निर्देश था।

इन 32 हवाई अड्डों में राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट शामिल हैं। हालांकि जैसलमेर एयरपोर्ट पर वर्तमान में ऑफ-सीजन की वजह से कोई फ्लाइट संचालन नहीं हो रहा था, इसकी पुष्टि एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीणा ने की है। फिर भी, इन एयरपोर्ट्स के दोबारा संचालन से स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है। गर्मी की छुट्टियों के चलते पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में एयर ट्रैफिक का पुनः प्रारंभ होना राज्य के पर्यटन और कारोबार के लिए सकारात्मक संकेत है।
यात्रियों को दी गई सलाह
AAI ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइनों की वेबसाइट से समय सारिणी की पुष्टि कर लें और किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से निगरानी बनाए रखें। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से 6 मई के बाद भारी गोलाबारी के चलते AAI ने 10 मई को अस्थायी रूप से देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था। इनमें राजस्थान के अलावा जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, हिंडन, लेह, भुज, अंबाला, बठिंडा, कुल्लू-मनाली, पठानकोट, शिमला, पोरबंदर, राजकोट सहित कई अन्य संवेदनशील एयरपोर्ट शामिल थे। अब हालात सामान्य होने पर इन्हें पुनः खोल दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: राजस्थान SI भर्ती 2021; परीक्षा 2021 को रद्द करने वाले आदेश पर लगी रोक, हाई कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
- जम्मू कश्मीर के इकलौते AAP विधायक मेहराज मलिक गिरफ्तार, PSA कानून के तहत कार्रवाई
- डॉ. नरेंद्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर पुरखा के सुरता कार्यक्रम का आयोजन, छत्तीसगढ़ी भाषा-संस्कृति-अस्मिता पर हुआ मंथन
- श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए में आग: बोगी में धुआं भरने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
- Rajasthan News: सांवलिया सेठ दर्शन के बाद लौट रहे दो छात्रों की ट्रेलर की टक्कर से मौत, एक गंभीर