Rajasthan News: बीकानेर. जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक कुक ने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, बीकानेर निवासी रेवंतराम (35) पुत्र मनसुखराम बुधवार रात को शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के लिए आया था.
गुरुवार सुबह उसके बनाए खाने के बाद सभी लोग कहीं बाहर चले गए. गुरुवार शाम को लौटे, तो घर का दरवाजा बंद था. बार-बार पुकारने पर भी मकान नहीं खोलने पर वे पड़ोस की छत से होते हुए घर में घुसे. इस दौरान घर में बने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था और सीसीटीवी कैमरे में युवक मृत दिखा. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इधर बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
बीकानेर. कोटगेट पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल हाल पता धोबी तलाई गली नंबर तीन में किराए के मकान में रहने वाले बबलूदास ने शुक्रवार अलसुबह बाथरूम में आत्महत्या कर ली. मृतक लंबे समय से बीमारी से परेशान था. घर वाले उस पर निगरानी रखते थे. शुक्रवार अलसुबह वह बाथरूम गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर दरवाजे को तोड़ा. तब बबलूदास मृत मिला. पुलिस ने असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन को मौके बुलाया और एम्बुलेंस में डालकर मोर्चरी भिजवाया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी