Rajasthan News: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने शुक्रवार को जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र स्थित अमेजन वेयरहाउस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनिवार्य ISI या रजिस्ट्रेशन मार्क वाले 2678 प्रोडक्ट्स जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

घरेलू उपयोग की वस्तुएं जब्त
BIS की टीम द्वारा जब्त किए गए सामानों में खिलौने, मोबाइल फोन, वायरलेस हेडफोन, बेबी डाइपर, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर, हेयर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर, आरओ वॉटर प्यूरीफायर, स्टील के बर्तन और सैनिटरी नैपकिन जैसे रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुएं शामिल थीं। इन सभी पर अनिवार्य ISI मार्क नहीं था, जो कि उपभोक्ता सुरक्षा के लिए आवश्यक होता है।
BIS अधिनियम 2016 की धारा 29 के तहत कार्रवाई
यह छापेमारी BIS अधिनियम 2016 की धारा 29 के अंतर्गत की गई। अधिकारियों के अनुसार, वेयरहाउस में 200 से अधिक श्रेणियों के प्रोडक्ट बिना आवश्यक प्रमाणन के पाए गए। यह भारत सरकार की अनिवार्य प्रमाणन योजना का उल्लंघन है।
कानूनी प्रावधान और सजा
बिना BIS लाइसेंस के किसी भी उत्पाद का निर्माण, भंडारण, बिक्री या आयात करना कानूनन अपराध है।
- पहली बार उल्लंघन करने पर ₹2 लाख तक का जुर्माना
- पुनरावृत्ति पर ₹5 लाख तक का जुर्माना या 2 साल तक की जेल का प्रावधान है।
उपभोक्ता सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस कार्रवाई के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले उत्पादों की गुणवत्ता और प्रमाणन को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। BIS ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खरीदारी करते समय ISI या BIS मार्क वाले उत्पादों को ही प्राथमिकता दें।
पढ़ें ये खबरें
- MP में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट! दक्षिणी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी के आसार, 15 शहरों में न्यूनतम तामपान 20 डिग्री सेल्सियस
- महागठबंधन में अभी भी नहीं हो पाया सीट बंटवारा, राजद ने उतारे स्टार प्रचारक, मुकेश सहनी आज करेंगे नामांकन, सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी
- यूपीवासी कंबल-रजाई निकाल लें! पड़ने वाली कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का मिजाज
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ से पूरी तरह विदा हुआ मानसून, अगले 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
- National Pasta Day : हर साल 17 अक्टूबर को मनाया जाता है ये दिन, जानिए पास्ता के सबसे लोकप्रिय प्रकार …