Rajasthan News: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने शुक्रवार को जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र स्थित अमेजन वेयरहाउस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनिवार्य ISI या रजिस्ट्रेशन मार्क वाले 2678 प्रोडक्ट्स जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

घरेलू उपयोग की वस्तुएं जब्त
BIS की टीम द्वारा जब्त किए गए सामानों में खिलौने, मोबाइल फोन, वायरलेस हेडफोन, बेबी डाइपर, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर, हेयर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर, आरओ वॉटर प्यूरीफायर, स्टील के बर्तन और सैनिटरी नैपकिन जैसे रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुएं शामिल थीं। इन सभी पर अनिवार्य ISI मार्क नहीं था, जो कि उपभोक्ता सुरक्षा के लिए आवश्यक होता है।
BIS अधिनियम 2016 की धारा 29 के तहत कार्रवाई
यह छापेमारी BIS अधिनियम 2016 की धारा 29 के अंतर्गत की गई। अधिकारियों के अनुसार, वेयरहाउस में 200 से अधिक श्रेणियों के प्रोडक्ट बिना आवश्यक प्रमाणन के पाए गए। यह भारत सरकार की अनिवार्य प्रमाणन योजना का उल्लंघन है।
कानूनी प्रावधान और सजा
बिना BIS लाइसेंस के किसी भी उत्पाद का निर्माण, भंडारण, बिक्री या आयात करना कानूनन अपराध है।
- पहली बार उल्लंघन करने पर ₹2 लाख तक का जुर्माना
- पुनरावृत्ति पर ₹5 लाख तक का जुर्माना या 2 साल तक की जेल का प्रावधान है।
उपभोक्ता सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस कार्रवाई के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले उत्पादों की गुणवत्ता और प्रमाणन को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। BIS ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खरीदारी करते समय ISI या BIS मार्क वाले उत्पादों को ही प्राथमिकता दें।
पढ़ें ये खबरें
- ‘BJP की विनाश की नीति…’,वृंदावन कॉरिडोर को लेकर सरकार को अखिलेश यादव की चेतावनी, जानिए क्यों कहा होगी हर घोटाले की जांच
- केवल रिश्वत की बरामदगी से दोष सिद्ध नहीं: हाईकोर्ट ने मंडल संयोजक को भ्रष्टाचार के मामले में किया बरी
- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का पहला प्रोमो रिलीज, 25 साल के बाद टीवी पर लौट रही हैं Smriti Irani …
- Toll Tax में 50% की बड़ी राहत, ब्रिज और टनल वाले रूट पर टोल टैक्स लगेगा आधा, मोदी सरकार ने बदला फॉर्मूला
- Bihar RJD Leader: बिहार में कानून व्यवस्था पर राजद प्रवक्ता तिवारी ने उठाया सवाल, राजा के एनकाउंटर पर बोले..