Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार के सफलतम 2 वर्ष के पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए लोकसभा समन्वयक और संभाग प्रभारी नियुक्त किए है।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्षों को जिम्मेदारी देने के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को भी लगाया गया है।

संभागवार लगाए गए प्रभारियों में बीकानेर संभाग में सतीश पूनियां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व मुकेश दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष, जयपुर संभाग में राजेन्द्र गहलोत सांसद राज्यसभा व श्रवण बगड़ी प्रदेश महामंत्री, भरतपुर संभाग अशोक परनामी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व कैलाश मेघवाल प्रदेश महामंत्री, अजमेर संभाग के लिए अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष वित्त आयोग, भूपेन्द्र सैनी प्रदेश महामंत्री, प्रमोद सामर प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, जोधपुर संभाग के लिए सीपी जोशी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, बिहारी विश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमावत पूर्व प्रदेश मंत्री, उदयपुर संभाग के लिए राजेन्द्र राठौड़ पूर्व नेता प्रतिपक्ष, मिथिलेश गौतम प्रदेश महामंत्री, कोटा संभाग के लिए नारायण पंचारिया पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, नाहर सिंह जोधा प्रदेश उपाध्यक्ष को प्रभारी नियुक्त किया है।
ये लोकसभा समन्वयक नियुक्त
इसी तरह पूर्व सांसद, मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों को लोकसभा समन्वयक नियुक्त किए हैं। इसमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी बीकानेर, छगन माहुर झालावाड़, हकरू माईंडा उदयपुर, अंकित चेची भीलवाड़ा, अल्का मूंदड़ा राजसमंद, सरिता गैना नागौर, नारायण मीणा धौलपुर-करौली, अजीत मॉडण दौसा, अपूर्वा सिंह जयपुर शहर, आईदान सिंह भाटी बाड़मेर, एकता अग्रवाल जयपुर ग्रामीण, नारायण पुरोहित पाली, ज्योति मिर्धा सीकर, पंकज गुप्ता झुंझुनूं, डॉ. श्याम अग्रवाल कोटा, विजेन्द्र पूनियां जोधपुर, दशरथ सिंह शेखावत गंगानगर, राखी राठौड़ अलवर, स्टेफी चौहान अजमेर, मदन प्रजापत टोंक-सवाईमाधोपुर, कनकमल कटारा बांसवाड़ा, पुष्प जैन जालोर सिरोही, सीताराम पोसवाल चित्तौड़गढ़, चंपालाल गेदर चूरू और हमीद खान मेवाती को भरतपुर लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया है।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


