
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन भरे जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति मिर्धा ने नागौर से संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल कांग्रेस को आड़ों हाथ लिया। उन्होंने कांग्रेस और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल को कमजोर नेता बताया है।

नागौर कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद रहे। बता दें कि नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद मिर्धा 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं।
नागौर से आरएपली सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन के तहत कांग्रेस ने यह सीट आरएलपी के लिए छोड़ी है।
नामांकन के बाद मिर्धा ने कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है और बीजेपी यहां से जरूर जीतेगीं। नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा 15वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ चुकी हैं और बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया