Rajasthan News: जयपुर. भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर के भाजपा पार्षद को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पार्षद मकान निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने की एवज में पैसे मांग रहा था.
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया कि मकान निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने तथा नगर निगम की ओर से नहीं तुड़वाने की एवज में वार्ड नंबर 123 का भाजपा पार्षद रामकिशोर सोयल रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. इसके लिए वह तीस हजार रुपयों की मांग कर रहा है.
‘पैसे नहीं पहुंचाए तो मकान तुड़वा दूंगा’
परिवादी ने एसीबी को बताया कि मकान की छत डालने के दौरान पार्षद राम किशोर ने दो व्यक्तियों को अपने फोन नंबर की पर्ची देकर भेजा. परिवादी ने पार्षद से फोन पर बात की तब उसने कहा कि काम चालू रखवाना है तो पैसे देने पड़ेंगे. वह अन्य लोगों से 50 हजार रुपए लेता है, लेकिन तुम 30 हजार रुपए दे देना. पैसे नहीं पहुंचाए तो जेडीए व नगर निगम के सतर्कता दस्ते को बुलाकर मकान तुड़वा दूंगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Election Voting Percentage: झारखंड में बढ़ा मतदान प्रतिशत; सुबह 11 बजे तक 29.31%, खूंटी अव्वल
- ‘पीएम मोदी बताएं कि आपके अब्बा ने कितने बच्चे…’ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह पर दिया विवादित बयान
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, CM साय की मांग पर की स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा…
- दिल्ली में गैंगस्टर्स पर एक्शन: लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, नीरज बवानिया समेत अन्य के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
- Today Gold Price In CG : आज क्या है 24 कैरेट सोने का दाम, खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव …