Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि में कथित कमीशनखोरी के मामले में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा को पार्टी की ओर से भेजे गए नोटिस पर दिए गए जवाब से भाजपा संतुष्ट नहीं है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में दी।

मदन राठौड़ ने कहा कि यह पूरा मामला भाजपा की अनुशासन समिति को भेज दिया गया है। समिति तथ्यों की गहन जांच करेगी और अपनी अनुशंसा देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मामला विधायक निधि से जुड़ा है, इसलिए पार्टी इसे बेहद गंभीरता से ले रही है।
गौरतलब है कि विधायक निधि में कमीशनखोरी के आरोप सिर्फ रेवंतराम डांगा तक सीमित नहीं हैं। एक समाचार पत्र के स्टिंग वीडियो के बाद भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर भी आरोप लगे हैं। वीडियो में विधायक निधि की राशि मंजूर कराने के बदले कमीशन मांगे जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने अपने-अपने विधायकों को नोटिस जारी किए थे।
बता दें कि विधानसभा की सदाचार समिति भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को समिति ने तीनों विधायकों से पूछताछ पूरी की। पूछताछ के दौरान विधायकों ने अपना पक्ष रखा और दस्तावेज पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। रेवंतराम डांगा को 15 दिन, ऋतु बनावत को 10 दिन और अनीता जाटव को 7 दिन का समय दिया गया है। समिति अब प्रस्तुत किए जाने वाले सबूतों की जांच करेगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
पढ़ें ये खबरें
- Poppy Seeds Halwa : सर्दियों में खायें गरमा-गरम स्वादिष्ट खसखस का हलवा, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी
- ठंड में आप भी खा रहे हैं तिल, मेथी, गोंद और अलसी के लड्डू, खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- दलित महिला की हत्या के मामले में मायावती का बयान आया सामने, कहा- इस क्रूर और शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है, शासन प्रशासन को…
- ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा
- सुसाइड, सवाल और सियासत! किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये शासन के माथे पर कलंक

