Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने आज को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कस्वां को पार्टी में शामिल करवाया।

बता दें कि इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ”BJP सरकार में लगातार किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें देखते हुए आज कांग्रेस परिवार से जुड़ा हूं। कांग्रेस पार्टी में रहकर मैं जनता के हित में काम करता रहूंगा।”

राहुल कस्वां ने एक्स पर बीजेपी से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए लिखा कि ”राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, ”राहुल कस्वां समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.

आपको बता दें कि 2 मार्च को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें पार्ची ने चूरू सीट से पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को प्रत्याशी घोषित किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें