Rajasthan News: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डिप्टी सीएम पर सोशल मीडिया और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चरित्र हनन करना गलत है और यह राजनीति का एक निम्न स्तर है। मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि भाजपा का कोई भी नेता इन आरोपों में शामिल नहीं है और यह सिर्फ उनके चरित्र को धूमिल करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोपों के माध्यम से राजनेताओं की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को राठौड़ ने निराधार बताया और कहा कि यह सब अफवाहें हैं जिनका कोई आधार नहीं है।

भाजपा के सभी नेता हैं पाक-साफ
डिप्टी सीएम के खिलाफ सफाई की मांग पर राठौड़ ने जोर दिया कि उन्हें पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता के बारे में जानकारी है। उन्होंने दावा किया कि इन अफवाहों का भाजपा के किसी भी नेता से कोई संबंध नहीं है और यह पूरी तरह से काल्पनिक बातें हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है और ऐसे निराधार आरोपों से उसकी छवि को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता।
कांग्रेस का दलित विरोधी रवैया
मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा से दलित विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति में दलित नेताओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचती रही है। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ लगाए गए आरोपों को भी इसी सोच का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों को समान अधिकार और सम्मान देती आई है, जबकि कांग्रेस उन्हें दबाने का प्रयास करती रही है।
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि में सभी समान हैं और भाजपा की राजनीति समानता और समावेशिता पर आधारित है। वहीं कांग्रेस दलित नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करती है, जो अस्वीकार्य है।
पढ़ें ये खबरें भी
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…