Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बीजेपी के नेताओं को नियुक्तियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस में विवाद हो गया है। जिला उपभोक्ता जयपुर सेकेंड के अध्यक्ष और बांसवाड़ा में मेंबर पदों पर की गई इन नियुक्तियों के विरोध में कांग्रेस के नेता अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।

बता दें कि ये नियुक्तियां वकील कोटे से की गई हैं। कांग्रेस बैकग्राउंड के वकीलों ने विरोध जताते हुए कांग्रेस हाईकमान तक शिकायत की है। दरअसल 13 मार्च को राज्य सरकार द्वारा जिला उपभोक्ता आयोगों में 12 अध्यक्ष और आठ मेंबर की घोषणा की गई।
जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर सेकेंड में ग्यारसीलाल मीणा को अध्यक्ष का नाम तय किया गया। बता दें कि ग्यारसीलाल मीणा बीजेपी एसटी मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य हैं साथ ही बीजेपी लीगल सेल के मेंबर हैं।
इतना ही नहीं एक अन्य विभाग बांसवाड़ा आयोग में मेंबर बनाए गए कमलेश शर्मा भी बीजेपी की मेडिकल विंग से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद से लंबे अरसे से अपनी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेसी नेता अब खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान : CM प्रमोद सावंत ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
- जिला स्तर पर होगी सेक्टर आधारित इंडस्ट्री Conclave, CM डॉ. मोहन ने कहा- 27 अप्रैल को इंदौर में पहली आईटी सेक्टर कॉन्क्लेव
- ओ भाई…ये कैसा पागलपन है! चलती बाइक में आग लगाकर कूदा सनकी युवक, फिर खड़ा होकर देखता रहा तमाशा
- पेयजल की समस्या दूर करने बनाई गई कंट्रोल रूम, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत…
- Raipur News : बोर खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश