Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस दौरान विधानसभा सत्र के लिए इस सप्ताह की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें विधेयक पर चर्चा भी संभव है।
इसी के साथ ही आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम दिया कुमारी विधानसभा में बजट पर जवाब पेश करने वाली हैं। इस लिहाज से भी भाजपा विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विपक्षी दल के नेता सदन में हंगामा खड़ा कर सकते हैं, जिससे बचने के लिए भाजपा को रणनीति बनाने वाली है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनहित के मुद्दों और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाने का आग्रह किया था। यही कारण है कि बजट सत्र की शुरुआत से अभी तक एक भी ऐसा नहीं गया है जब सदन में हंगामा न हुआ हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: CM साय ने निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा का किया शुभारंभ, प्रदेश की खराब सड़कों पर हाईकोर्ट में सुनवाई, विधायक रायमुनी के खिलाफ सड़क पर उतरा ईसाई समाज, जुआ खेलते पार्षद-पत्रकार समेत 16 गिरफ्तार, अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा….समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- साईं बाबा की मूर्ति हटाने का मामला : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया, भाई ने जताई अप्रिय घटना होने की आशंका
- कबीरधाम : मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, प्रशासन ने सुलझाया मामला, गांव में पुलिस तैनात
- MP TOP NEWS TODAY: पहली बार दमोह में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR, त्योहारी सीजन पर दौड़ेगी 40 स्पेशल ट्रेनें, IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्रेमिका के प्यार में पागल हुआ पति, अफेयर के शक में पत्नी ने पीछा कर रंगे हाथों पकड़ा और फिर…