Rajasthan News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस के इतिहास और मौजूदा राजनीति पर सवाल उठाए।

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भारत के इतिहास में वोट चोरी का पहला बड़ा मामला वर्ष 1952 में सामने आया था, जब मौलाना अबुल कलाम आज़ाद चुनाव हार गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दबाव में प्रशासन ने बड़े स्तर पर धांधली की। तिवाड़ी के अनुसार कांग्रेस शासन में बाद में भी इस तरह की घटनाएं हुईं, लेकिन अब ईवीएम प्रणाली लागू है, जिससे वोट चोरी की आशंका नहीं रहती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने अतीत को याद करना चाहिए।
डिस्टर्ब एरिया एक्ट को लेकर कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है और इस कानून को गलत तरीके से पेश कर रही है। तिवाड़ी ने स्पष्ट किया कि यह कानून सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए नहीं, बल्कि दंगों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने उनकी तुलना भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों से की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने एक कुशल शासक के तीन गुण बताए थे लोक संग्रह, लोक निरीक्षण और लोक प्रशिक्षण और प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के जरिए इन तीनों को प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। उन्होंने मलेशिया की सांस्कृतिक विरासत और तमसा नदी के पुनर्जीवन जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs NZ, 3rd T20I : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 3-0 से किया क्लीन स्वीप, अभिषेक-सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी
- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज: शंकराचार्य को कहा ‘भगवान’, बोले- चरणों में शीश झुकाकर विवाद खत्म करने की प्रार्थना कर रहा हूं
- 3 लाख दीयों से जगमगाया ऐतिहासिक दलपत सागर; डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- ‘पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा यह तालाब’
- Bihar Top News Today: तेजस्वी बने राजद नए BOSS! बिहार में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत, NEET छात्रा मौत मामले में बड़ा खुलासा, रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा वार, तेज प्रताप ने राहुल को बताया डरपोक नेता, रोहतास में डबल मर्डर से सनसनी, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Rajasthan News: REET परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका, जोधपुर मेगा हाईवे पर मिले दर्जनों प्रवेश पत्र

