Rajasthan News: जयपुर. प्रतिभावान बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश में पढ़ाई करवाने की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना की समीक्षा करने की खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि कॉलेज बंद करने की सोच के बाद अब विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को दी जानी वाली स्कॉलरशिप रोकने का कार्य दिखाता है कि भाजपा सरकार राजस्थान को सालों पीछे ले जाना चाहती है.

मैं बार-बार कहता हूं कि बाबा साहब अम्बेडकर को बड़ौदा के महाराजा ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी पढ़ने भेजा तो उन्होंने वापस आकर संविधान निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई और सामाजिक उत्थान का बहुत बड़ा प्रयास किया. अब अगर उनसे प्रेरणा लेकर विदेश में पढ़ने गए 500 विद्यार्थियों में से पांच भी आकर साइंटिस्ट, आईटी एक्सपर्ट, टेक्नोक्रेट के रूप में काम करेंगे तो वो हमारे देश के लिए कितना अच्छा ह्यूमन रिसोर्स होता.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि आप शिक्षा और चिकित्सा की योजनाओं को बेहतर करने का प्रयास करें. ऐसी नकारात्मक राजनीति से राजस्थान का नुकसान होगा तो जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें