Rajasthan News: कोटा. भाजपा शहर जिला इकाई की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाएं जाएंगे. इस संबंध में कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष केके सोनी ने सीएससी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में सीएससी प्रबंधक लोकेश भट्ट ने बताया कि शहर में इस योजना में आवेदन भरने के आदेश दे दिए गए हैं. आमजन नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकता है. सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की एक योजना है, जिसका उद्देश्य हाथ से औजारों का उपयोग करके, काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचानना और सशक्त बनाना है. महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खींचीं, रितेश चित्तौड़ा, जिलामंत्री हरिहर गौतम आदि उपस्थित थे.

ये होगे पात्र

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के कारीगर या शिल्पकार
  • लाभार्थी ने केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना में पिछले 5 वर्षों में लाभ नहीं लिया हो.
  • परिवार के एक सदस्य को ही लाभ मिलेगा.
  • सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें