Rajasthan News: राजधानी जयपुर में चुनावी पारा अब चढ़ने लगा है। सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में बीजेपी सड़क पर उतर गई है। बीजेपी ने आज मंगलवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत एक बड़ा प्रदर्शन किया।
बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। प्रदर्शन के दौरान सचिवालय पहुंचने से पहले पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी देखने मिली।
बीजेपी नेताओं का कहना था कि वह सचिवालय जाकर ज्ञापन देना चाह रहे थे। मगर पुलिस ने लगातार लाठीचार्ज और वॉटर कैनन किया जिसमें हमारे कई नेताओं को चोट लगी है। सचिवालय घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हम बस ज्ञापन देने आए हैं लेकिन सरकार लाठी बरसा रही है।
राठौड़ ने कहा कि आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा। राजस्थान की जनता अब सीएम अशोक गहलोत के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां खोलने का काम करेगी। उन्होने आगे कहा कि आज सतीश पूनिया, सीपी जोशी को चोट भी आई है। प्रदर्शन के दौरान घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए SMS अस्पताल, ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अटका-लटका विकास! 4 साल पहले स्वीकृत हुआ था पुल, अब तक नहीं हो पाया पूरा, ढलाई के दौरान गिरा स्लैब, दो मजदूर घायल
- Patna News: राजधानी पटना में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के एक मजदूर की मौत
- Healthy Diet: कैंसर के खतरे को कम कर सकते है ये फल, आज से ही आहार में कर लें शामिल…
- ‘राजीव गांधी भी कभी कुंभ गए होंगे?’ राहुल गांधी के महाकुंभ में जाने पर मंत्री विजय शाह का तंज, कहा- दुनिया में कुंभ जैसा कहीं भी नहीं
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में ‘M’ फैक्टर, मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर, AIMIM की एंट्री से Congress-AAP का बिगड़ सकता है खेल
.