Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान के सम्मान में भाजपा ने गुरुवार को जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर बड़ी चौपड़ पर समाप्त हुई। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में यह यात्रा देशभक्ति के रंग में रंगी दिखी।

नेताओं की मौजूदगी और राष्ट्रभक्ति का जोश

यात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई मंत्री, विधायक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। राजस्थान पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से जयपुर की सड़कों को गूंजा दिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की सेना और वैज्ञानिकों की सराहना

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो हमारी सेना दुश्मनों को करारा जवाब देना जानती है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी सेना ने केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। मैं सैनिकों, वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साहसिक कदम के लिए बधाई देता हूं। सीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि सैनिकों का मनोबल और बढ़ाया जा सके।

भैरो सिंह शेखावत को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, भैरो सिंह शेखावत एक आदर्श जननेता थे, जिन्होंने गरीबों, किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए अनगिनत कार्य किए। अंत्योदय योजना जैसे क्रांतिकारी फैसलों से उन्होंने सामाजिक न्याय की मिसाल कायम की।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह दिन हमारे जवानों की वीरता को सलाम करने का है। यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी, जिससे वे देश की सेवा के लिए आगे आएं।

मदन राठौड़ का बड़ा दावा- 500 KM अंदर तक किया गया हमला

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत में आतंकी गतिविधियां कर रहा था। हमारी चेतावनी के बावजूद उन्होंने निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को मंजूरी दी, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में 500 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया। यह देश के दुश्मनों के लिए स्पष्ट संदेश है।

पढ़ें ये खबरें