Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मैदान में भाजपा ने अपने 200 प्रत्याशी उतार दिए हैं। भाजपा ने देर रात प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी। इसमें बाकी बचीं तीन सीटों पर उम्मीदारों के नामों का एलान कर दिया गया है।

बता दें कि भाजपा ने बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को टिकट दिया गया है। मलिंगा रविवार दोपहर भाजपा में शामिल हुए और उन्हें देररात टिकट दे दिया गया।

बता दें कि मलिंगा पर एक दलित अफसर को पीटने को लेकर मामला दर्ज हो चुका है। वहीं बाड़ाबंदी में मलिंगा ने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा विधायकों को फोन कर 10 करोड़ रुपए के ऑफर दे रही है।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही मलिंगा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में बहुत ज्यादा परेशान किया गया। कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक अभियंता के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया। मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई बार कहा कि मामले की जांच नए सिरे से कराएं मगर वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर मैं भाजपा में शामिल हुआ।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें