Rajasthan News: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ 3 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय नेता और प्रदेश स्तरीय नेता भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वो दिल्ली से 3 अगस्त को सुबह 7:00 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर राजस्थान के बॉर्डर पर सुबह 9:00 बजे पहुंचेंगे, जहां पर उनका भव्य स्वागत का दौर शुरू होगा. इसके बाद में बहरोड, कोटपूतली, शाहपुरा और जयपुर प्रवेश करेंगे. इन सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से स्वागत सत्कार किया जाएगा. करीब 11:30 बजे राठौड़ जयपुर पार्टी कार्यालय पहुचेंगे, 12 से 1 के बीच मे पदभार ग्रहण करेंगे. दो दिन जयपुर में रुकने के बाद राठौड़ 5 अगस्त को दिल्ली जाएंगे और 12 अगस्त तक राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल होंगे. 13 अगस्त के बाद प्रदेशाध्यक्ष का पाली आने का कार्यक्रम बनेगा.
जनकारी के मुताबिक नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सभी मंत्रीमंडल के सदस्य ,सभी पूर्व अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंजाब : नगर निगम और नगर परिषद चुनाव तारीखों का ऐलान जल्द, राज्य सरकार ने लिखा पंजाब चुनाव आयोग को पत्र
- इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा ‘फुल माउथ रिहैबिलिटेशन’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
- Maha Kumbh 2025 : आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का महासंगम है महाकुंभ!
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें