Rajasthan News: जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की चार दिशाओं से निकलने वाली परिवर्तन यात्राओं की तारीख तय कर दी है. हर दिन एक यात्रा की शुरुआत होगी. पहली यात्रा दो सितंबर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा यात्रा की शुरुआत करेंगे.
3 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ सकते हैं और 4 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम है. 5 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे.
हर दिन होगी एक बड़ी सभा
यात्रा प्रतिदिन दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. क्षेत्रवार एक परिवर्तन यात्रा 45 से लेकर 55 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं, स्वागत एवं अन्य कार्यक्रम होंगे. हर दिन हर यात्रा में एक बड़ी सभा भी होगी. सभा में कितने लोगों को एकत्र करना है. इस पर अभी मंथन चल रहा है.
पार्टी इस यात्रा के जरिए राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटेगी. यात्रा का समापन जयपुर में होगा. इस दिन आयोजित सभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे. समापन की तिथि यूं तो प्राथमिक तौर पर 25 सितंबर तय की गई है, लेकिन यह एक-दो दिन आगे भी बढ़ सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..