Rajasthan News: धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव नौरंगाबाद में सोमवार देर शाम को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए।
यह घटना फूलपुरा और नौरंगाबाद गांवों के बीच की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव सहित कोलारी और सैंपऊ थाने की पुलिस झगड़े को शांत करने में जुटी हुई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक की हालत काफी गंभीर है।
इमरजेंसी प्रभारी डॉ. हरिराम डागुर के अनुसार दो बाइक सवार युवक फुलपरा सड़क मार्ग पर नौरंगाबाद अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान फूलपुरा गांव में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर खड़ा कर खाद भरने का काम कर रहे थे। सड़क पर बाइक निकालने के लिए जगह नहीं दिए जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामूली विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर जमा हो गए और खूनी संघर्ष हो गया।
पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार जारी है। हमलावर पक्ष के लोग फरार हो चुके हैं। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…