Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अभी स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं और मार्च-2024 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं हैं।

बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा पूरी होने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास सिर्फ तीन महीनों का समय बचेगा। स्कूलों में स्टाफ की कमी की वजह से ऑनलाइन स्टडी के जरिए कोर्स को पूरा कराया जा रहा है।

राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के 55081 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 33960 पद भरे हुए हैं और 21121 पद ख़ाली हैं। वहीं सैकंड ग्रेड शिक्षक के पदों की बात करें तो 85468 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 52364 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं और 33104 पद ख़ाली पड़े हुए हैं।

व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2022 में अब तक 17 विषयों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। 15 विषयों में चयनित 2022 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश भी जारी हो चुके हैं। मगर अभी हिन्दी, कृषि विज्ञान, गृह विज्ञान और कोच सहित लेक्चरर-शारीरिक शिक्षा की रिकमंडेशन आरपीएससी से आना बाकी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें