Rajasthan News: डीडवाना/छोटीखाटू. डीडवाना जिले के गांव केराप में रविवार देर रात तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई चारों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. मृतकों में दो बच्चे चाचा-ताऊ के भाई हैं.
जानकारी अनुसार रविवार को गांव में बच्चे खेल रहे थे. खेलने के बाद तालाब में नहाने के लिए चार बच्चे उतर गए. काफी देर तक घर नहीं पंहुचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और तलाश करते-करते तालाब के पास पंहुचे, जहां बच्चों के कपड़े और सामान बाहर पड़ा था.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खुनखुना पुलिस और प्रशासन ने बच्चों के शव तालाब से निकालने के प्रयास शुरूकिए. रातभर गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर रात 11 बजे दो और 1 बजे के आस-पास दो अन्य बच्चों के शवों को बाहर निकाला. बच्चों की पहचानः मृत बच्चों की पहचान शिवराज (13) पुत्र गिरधारी लुहार, भूपेश (16) पुत्र केशाराम, आहिल खान (12), पुत्र संजय खान, विशाल (13) पुत्र बलदेवाराम निवासी केराप के रूप में हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
- बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जा रही पदयात्रा में हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
- आरक्षण मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में तेजस्वी यादव, प्रदेश भर में कल राजद का धरना प्रदर्शन