Rajasthan News: डीडवाना/छोटीखाटू. डीडवाना जिले के गांव केराप में रविवार देर रात तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई चारों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. मृतकों में दो बच्चे चाचा-ताऊ के भाई हैं.
जानकारी अनुसार रविवार को गांव में बच्चे खेल रहे थे. खेलने के बाद तालाब में नहाने के लिए चार बच्चे उतर गए. काफी देर तक घर नहीं पंहुचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और तलाश करते-करते तालाब के पास पंहुचे, जहां बच्चों के कपड़े और सामान बाहर पड़ा था.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खुनखुना पुलिस और प्रशासन ने बच्चों के शव तालाब से निकालने के प्रयास शुरूकिए. रातभर गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर रात 11 बजे दो और 1 बजे के आस-पास दो अन्य बच्चों के शवों को बाहर निकाला. बच्चों की पहचानः मृत बच्चों की पहचान शिवराज (13) पुत्र गिरधारी लुहार, भूपेश (16) पुत्र केशाराम, आहिल खान (12), पुत्र संजय खान, विशाल (13) पुत्र बलदेवाराम निवासी केराप के रूप में हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई
- भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल, बाल-बाल बचे ‘लल्लूराम’ के संवाददाता
- फेरे से पहले उठी दूल्हे की अर्थीः मंडप में अचानक दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, जानिए आखिर कैसे चली गई जान