Rajasthan News: टोंक. जिले के झिराना थाना क्षेत्र के जवाली गांव में तीन दिन से लापता एक महिला और उसके पांच साल के बेटे के शव गुरुवार को एक कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस के अनुसार, पीपलू उपखंड क्षेत्र की जावली निवासी माया, पत्नी जीतराम यादव, अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तीन दिन से लापता थी. माया अपने बेटे के साथ बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पति ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुवार सुबह गांव के पास एक कुएं में लोगों को दोनों मां-बेटे के शव पानी में दिखाई दिए, जो रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर झिराना थानाधिकारी हरीमन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब बीस मिनट में दोनों शवों को रस्सी और चारपाई के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी हरीमन मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
घर पर दो साल के बच्चे को छोड़ गई थी माया
माया की शादी 2019 में हुई थी और उसके दो बेटे थे. बड़ा बेटा पांच साल का था और छोटा दो साल का. मंगलवार दोपहर माया और उसके पति ने खाना खाया, जिसके बाद पति ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया. ससुर और सास भी खेत पर थे, और घर पर माया अकेली थी. माया ने दो साल के छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बड़े बेटे विराट उर्फ गोलू को लेकर घर से दूर कुएं पर चली गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- Crime News : फूड डिलीवरी बॉय से चाकू की नोक पर लूट, 2 मोबाइल छीनकर भागे
- IND vs PAK Match: पटाखे फोड़े, डांस किया, मिठाई बांटी और भारत माता की जय के लगाए नारे… Asia Cup में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी शिकस्त पर देशभर में मना जीत का जश्न, देखें वीडियो
- जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत
- मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी से पहले भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल मौसम केंद्र ने दी चेतावनी
- ‘आपकी एक रैली से बिहार पर पड़ता है भारी बोझ’, PM मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा प्रहार, VIDEO शेयर कर किया बड़ा खुलासा