Rajasthan News: टोंक. जिले के झिराना थाना क्षेत्र के जवाली गांव में तीन दिन से लापता एक महिला और उसके पांच साल के बेटे के शव गुरुवार को एक कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस के अनुसार, पीपलू उपखंड क्षेत्र की जावली निवासी माया, पत्नी जीतराम यादव, अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तीन दिन से लापता थी. माया अपने बेटे के साथ बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पति ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुवार सुबह गांव के पास एक कुएं में लोगों को दोनों मां-बेटे के शव पानी में दिखाई दिए, जो रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर झिराना थानाधिकारी हरीमन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब बीस मिनट में दोनों शवों को रस्सी और चारपाई के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी हरीमन मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
घर पर दो साल के बच्चे को छोड़ गई थी माया
माया की शादी 2019 में हुई थी और उसके दो बेटे थे. बड़ा बेटा पांच साल का था और छोटा दो साल का. मंगलवार दोपहर माया और उसके पति ने खाना खाया, जिसके बाद पति ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया. ससुर और सास भी खेत पर थे, और घर पर माया अकेली थी. माया ने दो साल के छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बड़े बेटे विराट उर्फ गोलू को लेकर घर से दूर कुएं पर चली गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- CM योगी ने की बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रगति की समीक्षा, कहा- बुंदेलखंड अब पिछड़ेपन की परिभाषा नहीं, बल्कि प्रगति का प्रतीक बनेगा
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे SMS अस्पताल, स्पीकर देवनानी की पत्नी और छात्र राहुल घोसलिया का हालचाल जाना
- Desi Talk कवि सम्मेलन 6.0 : इंडोर स्टेडियम में कवि सम्मेलन का हुआ आगाज, प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत देशभर के प्रख्यात कवि बांधेंगे समां
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रन फॉर साइबर अवेयरनेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- साइबर अपराध से लड़ाई पुलिस के साथ पूरे समाज की है
- झाबुआ में युवती से छेड़खानी: हिंदू संगठन ने मचाया हंगामा, कर्फ्यू जैसे हालात
