Rajasthan News: टोंक. जिले के झिराना थाना क्षेत्र के जवाली गांव में तीन दिन से लापता एक महिला और उसके पांच साल के बेटे के शव गुरुवार को एक कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस के अनुसार, पीपलू उपखंड क्षेत्र की जावली निवासी माया, पत्नी जीतराम यादव, अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तीन दिन से लापता थी. माया अपने बेटे के साथ बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पति ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुवार सुबह गांव के पास एक कुएं में लोगों को दोनों मां-बेटे के शव पानी में दिखाई दिए, जो रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर झिराना थानाधिकारी हरीमन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब बीस मिनट में दोनों शवों को रस्सी और चारपाई के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी हरीमन मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
घर पर दो साल के बच्चे को छोड़ गई थी माया
माया की शादी 2019 में हुई थी और उसके दो बेटे थे. बड़ा बेटा पांच साल का था और छोटा दो साल का. मंगलवार दोपहर माया और उसके पति ने खाना खाया, जिसके बाद पति ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया. ससुर और सास भी खेत पर थे, और घर पर माया अकेली थी. माया ने दो साल के छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बड़े बेटे विराट उर्फ गोलू को लेकर घर से दूर कुएं पर चली गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- Korba-Raigarh News Update : शावकों के साथ कुंए में गिरा जंगली सुअर… तेलंगाना में मिली लापता नाबालिग और महिला… अधेड़ ने एक साथ गटक लिया 15 टेबलेट, अस्पताल दाखिल… रेलवे लाइन और स्टेशन से वायर समेत साढ़े 3 लाख का सामान चोरी… जब्त धान को बेचने वाले किसान पर FIR दर्ज
- बक्सर थर्मल प्लांट में वेतन विवाद खत्म, काम पर लौटे मजदूर, 7 दिनों में मिलेगा एक माह की बची सैलरी, अन्य मांगों पर भी बनी सहमति
- इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 5 माह का बच्चा भी बना शिकार
- पटना में आज दो जगह नितिन नवीन का पारंपरिक भोज, सीएम नीतीश से लेकर कार्यकर्ताओं तक को न्योता
- गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा

