Rajasthan News: टोंक. जिले के झिराना थाना क्षेत्र के जवाली गांव में तीन दिन से लापता एक महिला और उसके पांच साल के बेटे के शव गुरुवार को एक कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस के अनुसार, पीपलू उपखंड क्षेत्र की जावली निवासी माया, पत्नी जीतराम यादव, अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तीन दिन से लापता थी. माया अपने बेटे के साथ बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पति ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुवार सुबह गांव के पास एक कुएं में लोगों को दोनों मां-बेटे के शव पानी में दिखाई दिए, जो रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर झिराना थानाधिकारी हरीमन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब बीस मिनट में दोनों शवों को रस्सी और चारपाई के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी हरीमन मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
घर पर दो साल के बच्चे को छोड़ गई थी माया
माया की शादी 2019 में हुई थी और उसके दो बेटे थे. बड़ा बेटा पांच साल का था और छोटा दो साल का. मंगलवार दोपहर माया और उसके पति ने खाना खाया, जिसके बाद पति ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया. ससुर और सास भी खेत पर थे, और घर पर माया अकेली थी. माया ने दो साल के छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बड़े बेटे विराट उर्फ गोलू को लेकर घर से दूर कुएं पर चली गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Crime News : लॉ की छात्रा ने दो सुपरवाइजर पर छेड़खानी और धमकी का लगाया आरोप, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया
- नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, हादसे का मंजर देख सहम उठे लोग
- MP के 2 टीचर को मिलेगा सम्मान: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- CG Breaking News : एनटीपीसी के लेबर कॉलोनी में सिलेंडर लीक, आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर