Rajasthan News: टोंक. जिले के झिराना थाना क्षेत्र के जवाली गांव में तीन दिन से लापता एक महिला और उसके पांच साल के बेटे के शव गुरुवार को एक कुएं में रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस के अनुसार, पीपलू उपखंड क्षेत्र की जावली निवासी माया, पत्नी जीतराम यादव, अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ तीन दिन से लापता थी. माया अपने बेटे के साथ बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पति ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुवार सुबह गांव के पास एक कुएं में लोगों को दोनों मां-बेटे के शव पानी में दिखाई दिए, जो रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर झिराना थानाधिकारी हरीमन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब बीस मिनट में दोनों शवों को रस्सी और चारपाई के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी हरीमन मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
घर पर दो साल के बच्चे को छोड़ गई थी माया
माया की शादी 2019 में हुई थी और उसके दो बेटे थे. बड़ा बेटा पांच साल का था और छोटा दो साल का. मंगलवार दोपहर माया और उसके पति ने खाना खाया, जिसके बाद पति ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया. ससुर और सास भी खेत पर थे, और घर पर माया अकेली थी. माया ने दो साल के छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बड़े बेटे विराट उर्फ गोलू को लेकर घर से दूर कुएं पर चली गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा है’, SSC छात्रों के आंदोलन पर केजरीवाल पर केंद्र सरकार का हमला, बोले- मोदी सरकार ने एक बार दिखाई अपनी तानाशाही
- धर्मांतरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा – छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है धर्मांतरण, अंतिम लड़ाई जारी
- छत्तीसगढ़ में राजस्व व्यवस्था पर टकराव: तहसीलदारों की हड़ताल के बीच भू-अभिलेख संघ ने की मध्यप्रदेश की तर्ज पर संवर्ग समायोजन की मांग
- बिक्रम मजीठिया की न्यायायिक हिरासत बढ़ी
- अब किचन में काम करेगा AI, सब्जी काटने से लेकर खाना पकाने तक सब कुछ करेगा ये स्मार्ट डिवाइस