अलवर। थानागाजी क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के नरहेठ गांव में गुरुवार सुबह एक 9 वर्षीय बालिका का शव झाड़ियों में मिला. मासूम के शव को जैसे ग्रामीणों ने देखा, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बालिका के गले और शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान निधि प्रजापत (9) के रूप में हुई है, जो गांव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं की छात्रा थी. वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से बकरियां छोड़ने के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. वहीं आज सुबह उसका शव ग्रामीणों ने झाड़ियों के पीछे देखा.
बताया जा रहा है कि मृतका की मां पारिवारिक विवाद के चलते अपने पीहर थानागाजी में रहती है. निधि चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



