Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि शहर के कई अस्पतालों को सुबह 7 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया। जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनीलेक अस्पताल शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंच गया। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। धमकी भरे इमेल में लिखा है, बॉम्ब को अस्पताल की बिल्डिंग के किसी कमरे के बिस्तर के नीचे और बाथरूम में छुपाया गया गया है।
बम की धमकी मिलते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंच गया और उसने सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन में 3 घंटे लग सकते हैं। वहीं, जनता से अपील की जा रही है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दे और शांति बनाए रखे।
ये खबरें भी पढ़ें
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई