Rajasthan News: राजस्थान में 2 सितंबर से चौथी और कोटा होकर पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. यह सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन, जो पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित है, उदयपुर सिटी और आगरा कैंट के बीच चलेगी. कोटा के यात्रियों को भी अब इस ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह ट्रेन कोटा से होते हुए उदयपुर और आगरा कैंट के बीच चलेगी और मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को त्रि-साप्ताहिक आधार पर चलेगी. इस ट्रेन की अग्रिम आरक्षण बुकिंग शुरू हो चुकी है. 2 सितंबर को कोटा से आगरा कैंट की यात्रा के लिए सीसी कोच में 389 बर्थ और ईसी कोच में 31 बर्थ उपलब्ध हैं, जबकि कोटा से उदयपुर सिटी के लिए सीसी कोच में 388 बर्थ और ईसी कोच में 33 बर्थ उपलब्ध हैं. सीटों की उपलब्धता आरक्षण के आधार पर बदल सकती है.
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य/जन संपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस सुबह 05:45 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होकर, कोटा 09:50 बजे पहुंचेगी, सवाई माधोपुर 11:00 बजे पहुंचेगी, और गंगापुर सिटी 11:43 बजे पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोपहर 14:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस 15:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी, गंगापुर सिटी 16:53 बजे, सवाई माधोपुर 17:38 बजे और कोटा 19:00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 23:45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा