Rajasthan News: जयपुर. जयपुर शहर में भाजपा और कांग्रेस नेता पानी के सहारे ही चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. शनिवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 75 करोड़ से ज्यादा की पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मंत्री जोशी ने ब्रह्मपुरी पम्प हाउस परिसर में नव निर्मित 50 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय और 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का लोकार्पण किया. इससे क्षेत्र की 70 हजार की आबादी बीसलपुर के पानी से लाभान्वित होगी. वहीं बेनीवाल बाग में 20 लाख लीटर पानी की क्षमता की टंकी का भी लोकार्पण किया.

इसके अलावा ब्रह्मपुरी क्षेत्र की जर्जर लाइनों को बदलने के लिए 61 करोड़ से ज्यादा की तीन पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन तीन परियोजनाओं को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुरानी लाइनें बदलने के बाद 6 हजार से ज्यादा जल कनेक्शन जारी होंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें