Rajasthan News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विरोध की लहर तेज हो गई है। चाणक्य सेना ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए खुला ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

चाणक्य सेना और ब्राह्मण संगठनों का विरोध प्रदर्शन
चाणक्य सेना के संरक्षक और सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से समाज में गहरा आक्रोश है। देशभर के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने एकजुट होकर उनके बयान का विरोध किया है।
वर्चुअल बैठक में देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल
चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ की एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने अनुराग कश्यप के बयान को समाज के खिलाफ बताया और ऐसे लोगों को सजा देने की बात कही।
ब्राह्मण समाज के योगदान को किया याद
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा देश, धर्म और संस्कृति के लिए तप, त्याग और बलिदान दिया है। ऐसे समाज को बदनाम करने वाले लोगों को जनता के सामने लाकर सबक सिखाना जरूरी है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत न करे।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे शामिल
बैठक में ब्राह्मण सेवा संघ के विशम्भर दयाल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के केएन तिवाड़ी, विश्व ब्राह्मण परिषद के डॉ. केवी शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के प्रवीण मिश्रा, कनाडा से डॉ. आज़ाद कौशिक, नरिष्यंत शर्मा, डॉ. ओम शर्मा और जितेश शुक्ला जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- राजद प्रत्याशी ने रोड शो कर किया नामांकन, इस बार होगी कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन से उम्मीदवार है मैदान में
- एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट: छठवें वेतनमान पर 6, सातवें वेतनमान पर बढ़ाई 2 प्रतिशत महंगाई राहत, एरियर्स नहीं मिलेगा
- रायपुर के कई इलाकों में आज शाम नहीं आएगा पानी, मेंटनेंस के लिए 6 घंटे बंद रहेगी बिजली
- बिहार में मौसम का बदला मिजाज, सर्द हवाओं की आहट, IMD का अलर्ट – नवंबर में पड़ेगी जबरदस्त ठंड
- 77वां जन्मदिन मना रही हैं Hema Malini, आज भी मशहूर हैं उनकी लव स्टोरी के किस्से, धर्मेंद्र के डांस पर हो गई थीं फिदा …