Rajasthan News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विरोध की लहर तेज हो गई है। चाणक्य सेना ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए खुला ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

चाणक्य सेना और ब्राह्मण संगठनों का विरोध प्रदर्शन
चाणक्य सेना के संरक्षक और सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से समाज में गहरा आक्रोश है। देशभर के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने एकजुट होकर उनके बयान का विरोध किया है।
वर्चुअल बैठक में देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल
चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ की एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने अनुराग कश्यप के बयान को समाज के खिलाफ बताया और ऐसे लोगों को सजा देने की बात कही।
ब्राह्मण समाज के योगदान को किया याद
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा देश, धर्म और संस्कृति के लिए तप, त्याग और बलिदान दिया है। ऐसे समाज को बदनाम करने वाले लोगों को जनता के सामने लाकर सबक सिखाना जरूरी है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत न करे।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे शामिल
बैठक में ब्राह्मण सेवा संघ के विशम्भर दयाल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के केएन तिवाड़ी, विश्व ब्राह्मण परिषद के डॉ. केवी शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के प्रवीण मिश्रा, कनाडा से डॉ. आज़ाद कौशिक, नरिष्यंत शर्मा, डॉ. ओम शर्मा और जितेश शुक्ला जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- World Chocolate Day: अपने प्यार के लिए बनाएं कुछ खास, ट्राय करें ये टेस्टी और आसान चॉकलेट रेसिपीज
- दरवाजा खटखटा कर लुटेरे घुसे घर के अंदर, बंदूक की नोक पर लूट लिए लाखों
- मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प: आपस में भिड़े एक ही समुदाय के दो गुट, पुलिस ने संभाला मोर्चा
- अशोकनगर की सड़कों पर रुकेगी कांग्रेस: PCC चीफ जीतू बोले- ये गिरफ्तारी नहीं, संदेश है, 1 कदम पीछे नहीं हटेंगे, BJP बोली- कांग्रेसी पैसा नहीं देते इसलिए नहीं मिलते होटल
- धर्मांतरण गिरोह का मुख्य सरगना छांगुर बाबा गिरफ्तार : जाति और धर्म के हिसाब से दिए जाते थे पैसे, 40 देशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ लेन देन