Rajasthan News: थाना क्षेत्र के आजऊ गांव में 18 फरवरी को शादी होकर आई दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर रात को ही लाखों रुपए के जेवर ले फरार हुई लुटेरी दुल्हन सहित दो जनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां लुटेरी दुल्हन को जेल भेज दिया गया.
वही फर्जी मौसा एव भाई को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. आजऊ निवासी सोहनलाल ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसके पुत्र आतेन्द्र की शादी उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के बांदीपुर क्षेत्र के बनके गांव लेकर वहां पूजा नामक लड़की से वर माला पहनाकर शादी कराने के बाद दुल्हन को लेकर 19 फरवरी को लाया था.
उसी रात को नई नवेली दुल्हन के रूप में आई लुटेरी युवती ने परिजनों को नशीली गोलियां खिलाने के बाद सभी परिजनों को गहरी नींद में आने पर वह रात्रि को ही राकेश उर्फ राहुल निवासी कनकपुर थाना अखंड नगर सुल्तानपुर के साथ गाड़ी से करीब साढ़े छह लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरों को चोरी कर भाग गई थी. पुलिस ने राकेश व लुटेरी दुल्हन कौशल्या उर्फ पूनम एव रामसब्द जाति निषाद गांव बनके जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची