Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) की अभय वाला बीओपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण सौगात दी है। 27 सितंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस चौकी पर नए BSNL मोबाइल टावर का ई-लोकार्पण किया।

इस टावर के शुरू होने से अभय वाला चौकी और आसपास की सीमा चौकियों के साथ ही सीमावर्ती गांवों में पहली बार मजबूत मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध होगी। इस पहल से न केवल जवानों को बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क हिमालय की चोटियों से लेकर रेगिस्तान की रेत तक तैनात जवानों के लिए संचार का मजबूत साधन बनेगा। उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क जवानों को अपने परिवार और सहकर्मियों से सुरक्षित और त्वरित संपर्क की सुविधा देगा। पीएम ने भविष्य में 5G सेवाएं शुरू करने का भी आश्वासन दिया। BSF राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो सुरक्षा और संचार के लिए मील का पत्थर है।
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने BSF की महिला जवान तपस्या से संवाद कर नेटवर्क सुविधा की शुरुआत पर खुशी जताई। उन्होंने इस पहल को सीमा सुरक्षा और ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। आईजी गर्ग ने पीएम और सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा जवानों को आपात स्थिति में त्वरित संपर्क और ग्रामीणों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी।
इस टावर की स्थापना से सीमावर्ती क्षेत्रों में संचार सेवाओं में सुधार होगा, जिससे न केवल सुरक्षा बलों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोग भी डिजिटल भारत का हिस्सा बन सकेंगे। कार्यक्रम में BSF के डीआईजी एम.के. नेगी, सीओ 192वीं वाहिनी, BSNL के टीजीएम एन.आर. विश्नोई, डीजीएम राकेश भट्टी, BSF जवान और ग्रामीण मौजूद रहे। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पढ़ें ये खबरें
- नवरात्र में नन्ही बेटियों की किलकारी से गूंज उठा वृंदावन हॉल, नवसृजन मंच ने 201 परिवारों का किया सम्मान
- पंजाब विधानसभा : भगवंत मान ने राहुल गांधी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बाढ़ राहत पर उठाए सवाल
- ‘नहीं तो पूरा लेह जल जाता..’, वांगचुक पर लद्दाख DGP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – पाकिस्तानी कनेक्शन आया है सामने, पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की
- ‘BJP का दूसरा नाम, पेपर चोर…’, UKSSSC पेपर लीक मामले में करन माहरा ने भाजपा सरकार को घेरा, कहा- युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया
- अबूझमाड़ मुठभेड़ विवाद: माओवादी रामचंद्र रेड्डी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश कलेक्टर कार्यालय में किया चस्पा, फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप