Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का 16वां बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान राज्य का बजट पेश किया जाएगा, जिसे वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सदन में प्रस्तुत करेंगी। सत्र से पहले, आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में बजट सत्र की रणनीति तय की जाएगी।

कांग्रेस भी तैयारी में जुटी

वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बजट सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल सुबह 10 बजे विधानसभा की साइड लॉबी में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे, जिसमें बजट सत्र के दौरान विपक्ष की भूमिका और रणनीति पर चर्चा होगी।

गतिरोध खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक

इससे पहले, 17 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि सदन में सकारात्मक माहौल बनाए रखना और जनता के हित में बजट को सुचारू रूप से पेश करना सरकार की प्राथमिकता है।

पढ़ें ये खबरें