![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में दुबई के एक बिल्डर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ तीन नोटिस मिलने का मामला सामने आया है। सीकर निवासी दुबई के बिल्डर को फर्जी तीनों नोटिस एक ही स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए थे। इसमें दो नोटिसों में ईडी ऑफिस में पेश होने के थे। वहीं तीसरा नोटिस सर्च वारंट का था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/rajasthan-news-44.jpg)
नोटिस का जवाब देने के लिए ईडी के दिल्ली स्थित ऑफिस में पेश होने पहुंचे तो पता चला कि भेजे गए तीनों नोटिस फर्जी हैं। इसके बाद बिल्डर ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी बनवारीलाल जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने शिकायत में बताया कि 17 नवंबर को वह दुबई से सीकर आया था। यहां उनके परिवार में शादी का कार्यक्रम था। करीब 1 महीने बाद 19 दिसंबर को बनवारी लाल को ईडी की तरफ से 3 नोटिस मिले। जिसके आधार पर वह दिल्ली ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि ये फर्जी नोटिस थे। फिलहाल, उद्योग नगर पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस डाकघर के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार