
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में दुबई के एक बिल्डर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ तीन नोटिस मिलने का मामला सामने आया है। सीकर निवासी दुबई के बिल्डर को फर्जी तीनों नोटिस एक ही स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए थे। इसमें दो नोटिसों में ईडी ऑफिस में पेश होने के थे। वहीं तीसरा नोटिस सर्च वारंट का था।

नोटिस का जवाब देने के लिए ईडी के दिल्ली स्थित ऑफिस में पेश होने पहुंचे तो पता चला कि भेजे गए तीनों नोटिस फर्जी हैं। इसके बाद बिल्डर ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी बनवारीलाल जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने शिकायत में बताया कि 17 नवंबर को वह दुबई से सीकर आया था। यहां उनके परिवार में शादी का कार्यक्रम था। करीब 1 महीने बाद 19 दिसंबर को बनवारी लाल को ईडी की तरफ से 3 नोटिस मिले। जिसके आधार पर वह दिल्ली ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि ये फर्जी नोटिस थे। फिलहाल, उद्योग नगर पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस डाकघर के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड ले गई पुलिस, रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग कराने का आरोप
- देख लिया तो आपकी सांसें थम जाएगी! तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन से लटका युवक, कुछ दूरी पर उतरने के चक्कर में गिर पड़ा, फिर…
- होली के बाद शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी