Rajasthan News: झुंझुनू शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद ने सख्त कदम उठाए हैं. गुरुवार को शहर के प्रमुख इलाकों में Bulldozer Action किया गया, जिसमें अस्थायी दुकानों और ठेले-रेहड़ियों को हटाया गया. यह कार्रवाई स्कूल और हॉस्पिटल के आसपास फैले अतिक्रमण को खत्म करने के लिए की गई. निगम प्रशासन ने पहले भी कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी थी, लेकिन बार-बार अनदेखी के बाद यह सख्त कदम उठाया गया.

नगर निगम का अभियान: Encroachment Removal
नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गुरुवार को रोड नंबर-2 पर JK Modi School चौराहे से लेकर BDK Hospital के पास तक कार्रवाई की गई. अतिक्रमणरोधी दस्ते ने सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानों और ठेलों को हटाकर इलाके को खाली कराया. इस कार्रवाई से अवैध रूप से सड़क घेरने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
दुकानदारों को चेतावनी: दोबारा अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम के अधिशासी अभियंता वेदपाल ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा Illegal Encroachment करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों को भविष्य में सड़क पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करने की सख्त हिदायत दी गई.
जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद
इस इलाके में अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बन जाती थी. सड़क के दोनों तरफ ठेले और रेहड़ियां होने के कारण पैदल राहगीरों और वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता था. अब इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को Traffic Jam और भीड़भाड़ से राहत मिलने की उम्मीद है.
स्थानीय निवासियों की मांग
शहर के लोगों ने नगर निगम के इस कदम का समर्थन किया है. उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई समय-समय पर होनी चाहिए ताकि सड़कें Encroachment-Free बनी रहें और यातायात सुगम हो. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाया जा सके.
पढ़ें ये खबरें
- इन्हें छुड़ा दो साहब! असम के जोरहाट में रायबरेली के 4 मजदूर बंधक : ईंट भट्ठे पर जबरन काम, मजदूरी नहीं, परिवार ने सीएम से मांगी मदद
- चौंकाने वाला खुलासा: दिल्ली में आधे से ज्यादा पैदल यात्रियों की मौत का कारण पुलिस को पता ही नहीं
- Basant Panchami 2026 पर खास भोग: घर पर बनाएं बंगाल की फेमस मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित
- जीत मुंबई में, जश्न काजीरंगा में… पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया, बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए साधा निशाना
- बड़ा हादसा टलाः मेले में आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग


