Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज मोड़ नाके पर रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान झुंझुनू के एक व्यापारी की ब्रेजा कार से नोटों से भरा एक बैग बरामद किया। यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी, और कारोबारी जयपुर से गुरुग्राम की ओर जा रहा था।

1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद
डिप्टी एसपी रवि प्रकाश के अनुसार, विधानसभा उप-चुनाव को ध्यान में रखते हुए दौसा जिले में नाकेबंदी की गई थी, जहां पुलिस ने चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान ब्रेजा गाड़ी से एक बैग मिला, जिसमें 1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की राशि थी। पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई।
आयकर विभाग ने जब्त की राशि
पुलिस ने कार को सदर थाने लाया और राशि को जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को मामले की सूचना दी गई, और जयपुर से आयकर विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर रकम को जब्त कर लिया। पुलिस और आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है, जबकि कारोबारी इस राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
सीओ रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार में तीन लोग मौजूद थे, लेकिन वे इस राशि के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने प्रॉपर्टी की राशि बताने का दावा किया। पुलिस ने हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार को जब्त कर लिया है और कारोबारी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया भी शुरू की है।
डिप्टी एसपी ने बताया कि पुलिस 10 लाख रुपए तक की राशि की जब्ती की कार्रवाई कर सकती है। लेकिन जब बरामद राशि 1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए है, तो मामले की जांच आयकर विभाग की टीम को सौंप दी गई है, जो अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Son Of Sardaar 2 का मजेदार ट्रेलर रिलीज, एक लड़की की शादी कराने के लिए उसके माता-पिता बनेंगे Mrunal Thakur और Ajay Devgn …
- अगर कलेवा टूट जाए तो समझिए टल गई बड़ी अनहोनी! जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्यता और उपाय
- IFS अधिकारी अरुण प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
- सौर ऊर्जा से जगमगायेंगे 390 सरकारी इमारत, पंजाब सरकार करेगी सोलर प्लांट स्थापित
- RPF Latest News: DG साहब, RPF में ये कैसी अफसरशाही ? रात में इंस्पेक्टर और स्टॉफ ने DIG को नहीं किया अटेन, SrDSC ने वाट्सअप में मांगा स्पष्टीकरण… स्टॉफ ने कहा-साहब सोए थे हमने उठाया नहीं