Rajasthan News: अनूपगढ़. अनूपगढ़-घड़साना नेशनल हाईवे 911 पर गांव 23-ए के मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा सवार तीन जनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 लोगो के गंभीर घायल होने पर रेफर किया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर एसपी रमेश मौर्य, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सतीश कुमार व थानेदार अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और डॉक्टरो का जाब्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर यथास्थिति को संभाला.
पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया. जानकारी के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे के करीब घड़साना से दिल्ली जाने वाली निजी स्लीपर बस ने गांव 23 ए मोड़ के पास अनूपगढ़ की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा को तेज टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे ई- रिक्शे के परखच्चे उड़ गए तथा तेज धमाका हुआ. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया तथा राहगीरों द्वारा घायलों को संभाला गया.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक रमन गुप्ता (40) पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी (65) और हेतराम के रूप में हुई जबकि गंभीर घायल सुखराम पुत्र नन्दसिंह बावरी व धनकौर पुत्री नन्दसिंह बावरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा मृतको का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया जिनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय