Rajasthan News: अनूपगढ़. अनूपगढ़-घड़साना नेशनल हाईवे 911 पर गांव 23-ए के मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा सवार तीन जनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 लोगो के गंभीर घायल होने पर रेफर किया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर एसपी रमेश मौर्य, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सतीश कुमार व थानेदार अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और डॉक्टरो का जाब्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर यथास्थिति को संभाला.
पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया. जानकारी के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे के करीब घड़साना से दिल्ली जाने वाली निजी स्लीपर बस ने गांव 23 ए मोड़ के पास अनूपगढ़ की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा को तेज टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे ई- रिक्शे के परखच्चे उड़ गए तथा तेज धमाका हुआ. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया तथा राहगीरों द्वारा घायलों को संभाला गया.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक रमन गुप्ता (40) पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी (65) और हेतराम के रूप में हुई जबकि गंभीर घायल सुखराम पुत्र नन्दसिंह बावरी व धनकौर पुत्री नन्दसिंह बावरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा मृतको का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया जिनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत