Rajasthan News: प्रदेश के अलवर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से 13 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा अलवर के आसावरी माता के मंदिर के पास हुआ।

जानकारी मिली है कि राजस्थान रोडवेज की टहला-राजौर गढ़-दौसा रुट की बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। हादसे के दौरान बस में करीब 12 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने 8 घायलों को टहला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं 3 गंभीर घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय रेफर किया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने एक बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही विधायक कांति प्रसाद और एसडीएम ओमप्रकाश मीणा राजगढ़ सीएचसी पहुंचे। टहला पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं अलवर जिले के तिजारा कस्बे के शास्त्री नगर में भी खाली बस के अनियंत्रित होकर पलटने की जानकारी मिल रही है। इस हादसे से एक मिहला घायल हो गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें