Rajasthan News: रक्षाबंधन की खुशियां मनाने के बाद खुशी-खुशी स्कूल जा रहे कुछ बच्चे भीषण हादसे के शिकार हो गए। स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 बच्चे घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार सुबह-सुबह दौसा जिले में हुआ।
फिलहाल घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से दो सगी बहनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 21 पर स्थित ठिकरिया के पास आज सुबह करीब 9 बजे हुआ।
ये बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों की पहचान ममता मीना, रोहित मीना, कविता मीना निवासी खेड़ापहाडपुर, मधु योगी, रिया गुर्जर, अंजली गुर्जर निवासी गुर्जर सीमला, हिमांशी मीना, मीनाक्षी मीना निवासी गढ़ौरा, याचिका योगी, देवांश योगी, स्वाति योगी, जिया योगी, स्नेहा योगी, रियांशी योगी, शिवानी योगी और प्रिया योगी निवासी बालाजी घायल हुए है। वहीं हिमांशी और मीनाक्षी दोनों सगी बहनें है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सभी की उम्र लगभग 14 से 16 साल के बीच है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल