Rajasthan News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राज्यभर में जमीन की आरक्षित दरों में बड़ा बदलाव किया है. नई दरों के मुताबिक, राज्य की अधिकांश कॉलोनियों में जमीन के दाम 8% से लेकर 44% तक बढ़ा दिए गए हैं. सबसे ज्यादा असर राजधानी जयपुर में पड़ा है, जहां कई प्रमुख योजनाओं में प्रति वर्गमीटर दरों में भारी इजाफा हुआ है.

जयपुर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
जयपुर की प्रमुख योजनाओं में रेट बढ़ोतरी काफी तेज रही है. वाटिका योजना में जमीन की दर ₹4,890 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹7,045 कर दी गई है. प्रतापनगर योजना में अब नई दर ₹23,870 हो गई है, जो पहले ₹19,465 थी. मानसरोवर जैसी पॉश लोकेशन में दर ₹33,315 से बढ़कर ₹41,095 हो गई है. वहीं, इंदिरा गांधी नगर (जगतपुरा) में भी दर ₹19,395 से बढ़कर ₹23,850 कर दी गई है.
अन्य शहरों में 8–9% तक की बढ़ोतरी
जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और उदयपुर जैसी प्रमुख शहरों में भी 8% से 9% तक की दरें बढ़ाई गई हैं. जोधपुर की बड़ली योजना में दर ₹4,900 से बढ़कर ₹5,320 हो गई है, जबकि विवेक विहार में यह ₹26,255 से बढ़कर ₹28,490 हो गई है. उदयपुर की गोवर्धन विलास योजना में दर ₹21,370 से ₹23,190 प्रति वर्गमीटर कर दी गई है.
अलवर और अजमेर की योजनाएं भी महंगी
अलवर की बी-10 योजना में दर ₹6,800 से बढ़ाकर ₹7,380 कर दी गई है. भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में रेट ₹9,250 से बढ़कर ₹10,040 प्रति वर्गमीटर हो गई है. अजमेर के किशनगढ़ योजना में अब जमीन की दर ₹11,025 से बढ़कर ₹11,965 प्रति वर्गमीटर हो गई है.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के इस फैसले का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अब जमीन खरीदने की तैयारी में हैं. खासकर जयपुर में मकान या प्लॉट लेने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा बजट तय करना होगा.
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


