Rajasthan News: गांव से पांच किमी दूर रामदेवरा-फलोदी रेलवे ट्रेक पर बीकानेर-जैसलमेर एक्सप्रेस की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई. ऊंट इंजन में बुरी तरह फंस गया.
बीकानेर के लालगढ़ से जैसलमेर तक चलने वाली एक्सप्रेस रेल सुबह रामदेवरा की तरफ आ रही थी. इस दौरान रामदेवरा से पांच किमी पहले रेलवे ट्रेक पार कर रहा एक ऊंट रेल की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही मृत ऊंट इंजन में बुरी तरह से फंस गया.
गांव से फलोदी की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रेक पर पोल संख्या 177 के 4/5 के पास ऊंट के रेल की चपेट में आने के बाद करीब 35 मिनट तक रेल बीच रास्ते खड़ी रही. मृत ऊंट को कड़ी मशक्कत कर इंजन से बाहर निकाला गया और रेल को रवाना किया गया. इस दौरान रामदेवरा आरपीएफ चौकी के हेड कांस्टेबल नारायणसिंह मौके पर पहुंचे. 35 मिनट बाद करीब साढ़े 11 बजे रेल रामदेवरा व आगे जैसलमेर के लिए रवाना हुई.
पूर्व में हुई घटनाएं
रामदेवरा क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ जंगल है. सरहदी जिले के मरुस्थलीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऊंट विचरण करते हैं. कई बार जंगल में घूमते ऊंट रेलवे ट्रेक तक आकर रेल की चपेट आ जाते हैं. बावजूद इसके वन्यजीवों व पशु-पक्षियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं