Rajasthan News: गांव से पांच किमी दूर रामदेवरा-फलोदी रेलवे ट्रेक पर बीकानेर-जैसलमेर एक्सप्रेस की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई. ऊंट इंजन में बुरी तरह फंस गया.

बीकानेर के लालगढ़ से जैसलमेर तक चलने वाली एक्सप्रेस रेल सुबह रामदेवरा की तरफ आ रही थी. इस दौरान रामदेवरा से पांच किमी पहले रेलवे ट्रेक पार कर रहा एक ऊंट रेल की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही मृत ऊंट इंजन में बुरी तरह से फंस गया.

गांव से फलोदी की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रेक पर पोल संख्या 177 के 4/5 के पास ऊंट के रेल की चपेट में आने के बाद करीब 35 मिनट तक रेल बीच रास्ते खड़ी रही. मृत ऊंट को कड़ी मशक्कत कर इंजन से बाहर निकाला गया और रेल को रवाना किया गया. इस दौरान रामदेवरा आरपीएफ चौकी के हेड कांस्टेबल नारायणसिंह मौके पर पहुंचे. 35 मिनट बाद करीब साढ़े 11 बजे रेल रामदेवरा व आगे जैसलमेर के लिए रवाना हुई.

पूर्व में हुई घटनाएं

रामदेवरा क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ जंगल है. सरहदी जिले के मरुस्थलीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऊंट विचरण करते हैं. कई बार जंगल में घूमते ऊंट रेलवे ट्रेक तक आकर रेल की चपेट आ जाते हैं. बावजूद इसके वन्यजीवों व पशु-पक्षियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें