Rajasthan News: राजस्थान की शेष 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। प्रत्याशियों के नामों को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति मंथन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की शेष 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी।

13_01_2024-bjp_flag_23628496_195135423

इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और दीया कुमारी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। खबरें हैं कि सीईसी की बैठक के बाद कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है।

इन 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा है शेष

भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली – धौलपुर, राजसमंद, टोंक – सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होनी शेष है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें