Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 7 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इसके लिये गुरूवार को राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
रोडवेज एमडी ने बताया कि सभी मुख्य प्रबन्धकों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार स्थाई/अस्थाई बस स्टेण्ड, अतिरिक्त बसोें की व्यवस्था, बसों के मेन्टीनेन्स, बुकिंग विण्डो एवं चालक-परिचालकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पाबन्द किया गया है। परीक्षार्थी निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर परिक्षा के एक दिवस पूर्व एवं एक दिवस बाद तक ले सकेगे।
इसके अतिरिक्त ने बताया कि 1 जनवरी से 3 जनवरी के मध्य जाम और प्रदर्शन के मध्यनजर रद्ध हुई बसों के यात्रियों का रिफंड भी प्रोसेस करने के लिये निर्देशित किया गया है, जिसके तहत अधिकतर आगारों से रिफंड की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए