
Rajasthan News: अजमेर शहर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। ये घटना जनाना रोड पर हुई। जहां एक कार अचानक डिवाइडर से जा टकराई और फिर उसमें भीषण आग लग गई।

इस भीषण अग्निकांड में दो सवारी कार के अंदर ही जिंदा जल गए, वहीं एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। दो सवारियों को स्थानीय लोगों ने मुश्किल से बचाया। घायलों का इलाज इस वक्त जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जारी है।
शनिवार रात करीब 11:30 बजे ये कार दिल्ली के नंबर वाली एक कार डिवाइडर से टकराई और उसमें अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीन लोगों को तो बचा लिया, मगर दो सवारी जलती कार में ही रह गईं।
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची के अनुसार, तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार कार में गैस किट लगी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार प्रतापनगर निवासी कृष्ण अपने दोस्त उमेश व 3 अन्य लोगों के साथ पुष्कर गया था।
पुष्कर से वापस लौटते समय अजमेर में लोहागल रोड पर उनकी रिट्ज कार लहराते डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया