Rajasthan News: उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में आगे-पीछे चल रही कारें आपस में टकरा गई. पीछे से टक्कर लगने से आगे चल रही कार अनियंत्रित होकर नालाफला पुलिया से करीब 15 फीट नीचे सागवाड़ा की नदी में गिर गई.

death 3

हादसे में 2 दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 दोस्तों ने गाड़ी डी का का कांच व तोड़कर अपनी जान बचाई. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में तिलकेश मीणा (25) और चिराग मेघवाल (24) निवासी गोविंद कॉलोनी खेरवाड़ा की मौत हो गई. तिलकेश के पिता गोविंद राम डामोर सेवानिवृत्त बीडीओ हैं, वहीं चिराग के पिता प्रथम श्रेणी शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

हादसे में कार नदी में पूरी तरह डूब गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी ने बताया कि जीप में सवार मनीष पुत्र कैलाश मीणा ने रिपोर्ट दी कि ये लोग दो अलग-अलग कारों से ऋषभदेव क्षेत्र में स्थित काकन सागवाड़ा के सालंग बावजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे.

आगे चल रही गाडी में तिलकेश मीणा, चिराग मेघवाल, तरुण, दिनेश और अनिल सवार थे. पिछली कार में सहदेव और मनीष और अन्य थे. इस दौरान नालाफला पुलिया के पास जीप से आगे चल रही कार को टक्कर लगी और वह बेकाबू होकर पुल से सागवाड़ा की नदी में गिर गई. इसमें डूबने से तिलकेश और चिराग की मौत हो गई, जबकि तरुण, अनिल और दिनेश कांच तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें